
औरंगाबाद नवीनगर- टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार-झारखंड बॉर्डर स्थित जोगिया पहाड़ के जंगल में एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका मिला। शव काफी पुराना होने के कारण सड़-गल गया था और उससे दुर्गंध आ रही थी।
सुबह कुछ ग्रामीणों ने जंगल में शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर टंडवा थाना पुलिस, एसएसबी काला पहाड़ टीम और हरिहरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा तैयार किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव करीब एक माह पुराना प्रतीत होता है। मृतक ने काले रंग की पैंट और भूरे रंग की शर्ट पहन रखी थी। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस का कहना है कि यह जांच की जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है। घटना स्थल झारखंड क्षेत्र में होने के कारण शव को हरिहरगंज थाना पुलिस अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि मृतक की पहचान को लेकर कोई जानकारी मिले तो सूचित करें।




