बिहारलोकल न्यूज़

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल परिसर में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ।

जमुई

जमुई – भारत विकास परिषद और इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल परिसर में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन बड़े

ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस दौरान बच्चों ने बैंड-बाजा के साथ मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।जिले के सभी 10 प्रखंडों में संचालित 30 से

अधिक निजी विद्यालयों के करीब 300 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।बच्चों ने हिंदी, संस्कृत और लोकगीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। गीतों ने न केवल वातावरण को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया बल्कि बच्चों में जोश और

उत्साह भी भर दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार सिन्हा ने की। उन्होंने आगत मेहमानों को अंगवस्त्र और स्मृति-चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीएसएपी-11 के कमांडेंट हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने कहा कि “राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में राष्ट्रभक्ति, राष्ट्रीय एकता और

राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करना है।उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देती है और बच्चों में देश के प्रति गर्व की भावना जगाती है। दक्षिण बिहार के प्रांतीय सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि यह

प्रतियोगिता तीन चरणों शाखा, प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। स्थानीय स्तर पर चयनित टीमें आगे प्रांतीय और फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाती हैं।प्रांतीय उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने प्रतियोगिता के नियमों का पाठ कराया।ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गान और कृष्ण भक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले के शिक्षाविद्,गणमान्य लोग और विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षक मौजूद रहे।मौके पर कला एवं संस्कृति विभाग के पदाधिकारी विकेश कुमार, इंडिपेंडेंस एवं चिल्ड्रन वेलफेयर संगठन राष्ट्रीय सचिव रणजीत कुमार सिंह,प्रांतीय उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार सचिव कुसुम सिन्हा,प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा,उप प्राचार्य शिवांगी शरण,संरक्षक कुंज बिहारी बंका, भारत विकास जिला सचिव शंभू कुमार,कोषाध्यक्ष दिलीप साह,प्रदीप केसरी,कृष्णकांत मिश्रा,कृष्ण मोहन सहाय,अनूप सिंह,नीरज सिन्हा,अजीत कुमार,मंटू कुमार,निर्मल सिंह,आनंद लाल पाठक सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व परिषद के पदाधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन में बच्चों की प्रतिभा, अनुशासन और देशभक्ति का जज्बा देखने लायक रहा।वही कार्यक्रम का मंच संचालन निरंजन कुमार सिंह एवं प्रेमलता कुमारी ने की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!