जिलाधिकारी का बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की तैयारियों के मद्देनजर सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक।
जमुई

जमुई – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी जमुई श्री नवीन भाoप्रoसेo की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की तैयारियों के मद्देनजर सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के
दौरान उन्होंने कोषांगवार बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर की जा रही तैयारियों से अवगत हुए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से इलेक्शन मोड में रहने की बात कही और टीम वर्क पर जोर देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बिना टीम वर्क के चुनाव का सफल
संचालन संभव नहीं है l ऐसे में आवश्यकता है कि सभी लोग एक साथ एकजुट होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिस व्यक्ति का जो दायित्व है,उसका निष्पादन नोडल पदाधिकारी अपने देख-रेख में ससमय पूरा कराना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने प्रशिक्षण कोषांग के
नोडल पदाधिकारी से विभिन्न स्तर के प्रशिक्षणों की तिथि से अवगत हुए। वहीं निर्वाचन कोषांग द्वारा अबतक किये गये कार्यों की भी जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने संबंधितों को मतदान कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने,लंबित इंट्री को अविलंब पूरा करने,पोस्टल बैलेट,सुविधा केंद्र स्थापित करने,दिव्यांग मतदाताओं को
सुविधा उपलब्ध कराने,वाहन कोषांग को वाहनों की संख्या का मूल्यांकन करने,सामग्री कोषांग, ईवीएम कोषांग,प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग,स्वीप कोषांग आदि को लेकर संबंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिएl वहीं उन्होंने निर्वाचन,कार्मिक,वाहन,सामग्री, आदर्श आचार संहिता, प्रशिक्षण,प्रेक्षक सहित अन्य कोषांगों का समीक्षा भी कर कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला
निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के सफल संचालन हेतु निर्वाचन आयोग का हैंड बुक में दिए गये निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये। स्वीप कोषांग के तहत दिव्यांग, वृद्ध, कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर विशेषकर स्वीप कैलेंडर के तहत व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वैसे मतदान केंद्र जहां विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम देखा गया है उसका मूल्यांकन कर वैसे मतदान केंद्र क्षेत्र में मत के प्रति मतदान प्रतिशत बढ़ाने का निदेश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता श्री रविकांत सिंहा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राम दुलार राम, उप विकास आयुक्त श्री सुभाष चंद्र मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद नजरुल हक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी श्री वीरेंद्र कुमार, स्थापना पदाधिकारी से नागमणि कुमार वर्मा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी समेत अन्य सम्बंधित उपस्थित थे।




