
संवाददाता/बरहरवा – रविवार को विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस बरहरवा प्रखंड परिसर में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में बरहरवा नगर के अध्यक्ष श्यामल दास की अध्यक्षता में मनाया गया।इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्म प्रसार प्रमुख शत्रुघ्न पोद्दार भी उपस्थित थे। विश्व हिन्दू परिषद के स्थान दिवस के मौके पर महिलाओं भी उपस्थिति रही जिसमें नीलू देवी, रूबी देवी ,रिंकी देवी ,अर्पण रक्षित, बबीता देवी, गौरी देवी ,रानी देवी, जूली देवी ,फूलन कुमारी ,ममता देवी, अन्य सारे महिला उपस्थित थी।विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले सभी ने मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और वहीं उपस्थित लोगों को संगठन के विषय में विस्तार से जानकारी भी दी गई।वहीं धर्म प्रसार प्रमुख शत्रुघ्न पोद्दार ने सभी को अपने-अपने घरों में हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए कहा,घर में भागवत गीता और रामायण जैसे ग्रंथों को रखने के लिए भी कहा गया और वहीं उन्होंने आगे कहा कि आप सभी अपने परिवार के छोटे-छोटे बच्चों को भी गीता और रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ को पढ़ने के लिए प्रेरित करें, जिससे आने वाले समय हमारे सनातन धर्म के विषय में छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने प्यारे-प्यारे बच्चे को जानकारी मिले की सनातन धर्म क्या है और विश्व हिंदू परिषद क्या है।




