
जमुई झाझा- मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत के आस्ता राय टोला गांव में 7.5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास शनिवार को क्षेत्रीय जदयू विधायक दामोदर रावत ने किया।
विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भवन ग्रामीणों की मांग पर स्वीकृत कराया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास की राह पर अग्रसर है। पेंशनधारियों की पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये की गई है, 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है तथा युवाओं को नौकरी का फॉर्म भरने में केवल 100 रुपये देने होंगे।
उन्होंने कहा कि गांव-गांव में शिक्षा, सड़क, बिजली और स्वास्थ्य की सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। नीतीश कुमार की अगुवाई में विकास कार्य तेजी से हो रहा है और जनता को आगे भी कई लाभकारी योजनाओं का फायदा मिलेगा।
मौके पर जदयू नेता शैलेंद्र रावत, प्रो. सिद्धेश्वर मंगल, बलराम मंडल, जय ललनंदन सिंह, राकेश कुमार दास, बलवंत सिंह, अमित यादव, राजेंद्र राय, दिनेश मंडल, संदीप ठाकुर, अनिल मंडल, डॉ. परशुराम मंडल सहित कई लोग मौजूद थे।





