राहुल गांधी खुद जमानत पर हैं, उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए न कि चुनाव आयोग की – राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन।
जमुई

जमुई – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को जमुई के स्थानीय परिषद में प्रेसवार्ता कर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा को पूरी तरह फ्लॉप करार दिया। उन्होंने कहा कि हम राहुल-तेजस्वी की यात्रा के साथ-साथ चल रहे हैं, पर यह
यात्रा जनता के बीच कोई असर नहीं डाल पा रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी खुद जमानत पर हैं, उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए न कि चुनाव आयोग की। एनडीए की मजबूती पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि चिराग पासवान एनडीए के चिराग हैं और हमेशा एनडीए के साथ रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश
कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने कभी अपराध और अपराधियों से समझौता नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन को ऐतिहासिक बताते हुए शाहनवाज ने कहा कि प्रधानमंत्री 53वीं बार बिहार आ रहे हैं और राज्य को लगभग 3 लाख करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। बताया कि गया से अमृत भारत ट्रेन और वैशाली-कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट एक्सप्रेस को हरी
झंडी दिखाएंगे, वहीं मोकामा में 1871 करोड़ की लागत से सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार को अब तक 10 वंदे भारत ट्रेन, 6 अमृत भारत ट्रेन, नमो ट्रेन, आईआईएम बोधगया, ट्रिपल आईटी भागलपुर, आईआईटी पटना का विस्तार, और पटना व दरभंगा में एम्स जैसे उपहार मिले हैं। साथ ही पीएमसीएच को दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल बनाने की दिशा में काम हो रहा है। स्थानीय विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुए शाहनवाज ने कहा कि जमुई में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई की स्थापना हुई है। 18715 स्वयं सहायता समूहों के जरिए महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। जमुई को रिंग रोड और दो नए एक्सप्रेसवे का लाभ मिलेगा। रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाया जा रहा है, गिद्धौर स्टेडियम का जीर्णोद्धार होगा और यहां एक आधुनिक खेल परिसर भी बनेगा। शाहनवाज ने जमुई विधायक श्रेयसी सिंह की जमकर तारीफ की और कहा कि पूरे बिहार में लोग कहते हैं कि विधायक हो तो श्रेयसी सिंह जैसा। माओवादी गतिविधियों पर बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि विकास विरोधी ताकतें अब अंतिम सांसें गिन रही हैं। अंत में उन्होंने कहा कि हमने बिहार को संवारा है और आगे भी हम ही संवारेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा नेता, कार्यकर्ता सहित एनडीए समर्थित दलों के लोग मौजूद रहे।




