लखीसराय पहुंचे पप्पू यादव, बोले— “नीतीश सरकार सो रही है, बिहार में चोरी और लूट मची है”
लखीसराय

लखीसराय: वोटर अधिकार यात्रा के तहत बुधवार को जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव भी लखीसराय पहुंचे। गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, सरकार गहरी नींद में सो रही है, और जनता रोजाना लूट-पाट व अपराध का शिकार हो रही है।”
पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में हर तरफ भय का माहौल है। “चोरी, लूट, हत्या और बलात्कार जैसे अपराध आम हो गए हैं, लेकिन सरकार सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी में लगी है। नीतीश कुमार सिर्फ सत्ता की कुर्सी से चिपके हुए हैं, जनता की समस्याओं से उन्हें कोई लेना-देना नहीं।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र आम जनता की आवाज को दबाने में लगा है और चुनाव आयोग भी निष्पक्ष भूमिका नहीं निभा रहा है। उन्होंने दावा किया कि वोटर लिस्ट से विपक्षी मतदाताओं के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं, ताकि लोकतंत्र की जड़ें कमजोर की जा सकें।
सभा में पप्पू यादव ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, कन्हैया कुमार और अन्य विपक्षी नेताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात करते हुए कहा, “यह सिर्फ यात्रा नहीं, एक आंदोलन है – बिहार को जगाने और लोकतंत्र को बचाने का आंदोलन।” जनसभा के दौरान पप्पू यादव को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। उनके भाषण के दौरान बार-बार “पप्पू यादव जिंदाबाद” और “भ्रष्टाचार मुर्दाबाद” के नारे लगे। इसके बाद पप्पू यादव भी यात्रा में शामिल होकर गांधी मैदान से मुंगेर के लिए रवाना हुए।




