लखीसराय पहुंचे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव, वोटर अधिकार यात्रा में उमड़ा जनसैलाब।
लखीसराय

लखीसराय (सुजीत कुमार): बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी और भाकपा (माले) नेता दीपंकर भट्टाचार्य गुरुवार को संध्या
4 बजे लखीसराय पहुंचे। यह यात्रा शेखपुरा, जमुई, सिकंदरा और हलसी होते हुए लखीसराय के गांधी मैदान में पहुंची। राहुल गांधी बालगुदर हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा जिला संग्रहालय उतरे और वहां से काफिले के साथ
गांधी मैदान पहुंचे। गांधी मैदान में जनसभा के बाद सभी नेता जमुई मोड़, बाजार समिति, मुख्य बाजार और विधापीठ चौक होते हुए सूर्यगढ़ा के रास्ते मुंगेर के लिए रवाना हुए। इस यात्रा में कांग्रेस, राजद, भाकपा (माले) सहित कई विपक्षी दलों के नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए। हजारों की भीड़ ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के समर्थन में नारे लगाए—“अबकी बार राजद
की सरकार” और “वोट चोर गद्दी छोड़”। इससे पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय यादव और भाकपा (माले) के कन्हैया कुमार ने प्रेस वार्ता कर चुनाव आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने और विपक्षी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने का आरोप लगाया। शहर में जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगे थे, और आम जनता में नेताओं को देखने को लेकर भारी उत्साह देखा गया।




