राज्यलोकल न्यूज़

विद्युतीकरण कार्यों में सुस्ती पर नाराज़ हुए उपायुक्त, एजेंसियों को दी सख्त चेतावनी

उपायुक्त ने बरहरवा, साहेबगंज और राजमहल नगर छेत्र में बिजली आपूर्ति सम्बंधित सभी कार्य जल्द ही पुरे होने चाहिए।

साहिबगंज – समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी हेमंत सती की अध्यक्षता में विद्युत आपूर्ति से जुड़े कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना, (आर डी एस एस) एवं (पी वी टी जी) क्षेत्रों के विद्युतीकरण कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। प्रस्तुत प्रगति प्रतिवेदन के अनुसार, जुलाई से अगस्त माह तक कार्यों की गति बेहद धीमी रही है, जिस पर उपायुक्त ने गहरी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।(आर डी एस एस) योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि (LT Overhead Line with AB Cable)में 17.414 किमी के विरुद्ध मात्र 0.7 किमी कार्य पूरा हुआ है और 75 पोल ही स्थापित हो पाए हैं। इसी तरह 11 KV HT फीडर्स के बिफर्केशन में केवल 1.2 CKM कार्य हुआ और 32 पोल खड़े किए गए हैं। (डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर) के 82 यूनिट में से केवल 2 ही स्थापित हो पाए हैं, जबकि (HVDS) एवं सेग्रेगेशन का कार्य अब तक प्रारंभ भी नहीं हुआ है।

(पी भी टी जी )क्षेत्रों में संचालित विद्युतीकरण कार्यों की स्थिति भी संतोषजनक नहीं रही।वहीं(माँ इंफ़्राटैच प्राइवेट लिमिटेड) को सौंपे गए कार्यों में कंज़्यूमर मीटर स्थापना का लक्ष्य 1928 था, जिसमें मात्र 390 पूर्ण हो सके। 11 KV लाइन के 354.114 किमी लक्ष्य में से केवल 152.4 किमी कार्य पूरा हुआ है। इसी तरह 3CX50 AB Cable बिछाने का लक्ष्य 66.1 किमी था, जिसमें से सिर्फ 13.429 किमी पूरा हुआ, जबकि डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर (DTR) स्थापना में 82 के विरुद्ध 35 ही पूरे हो सके हैं।

इस स्थिति पर नाराज़गी जताते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 31 अगस्त 2025 तक मंडरो प्रखंड में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा विसर्जन तक राजमहल, साहिबगंज एवं बरहड़वा नगर क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति से संबंधित सभी कार्य पूरे होने चाहिए। साथ ही 20 सितम्बर 2025 तक सभी PVTG क्षेत्रों में लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए एजेंसियों को प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!