कार में छिपाकर लाए जा रहे विदेशी शराब को गुप्त सूचना के आधार पर कार समेत किया जब्त।
जमुई झाझा

झाझा- झारखंड दिशा से कार में छिपाकर लाए जा रहे विदेशी शराब को गुप्त सूचना के आधार पर कार समेत जब्त किया। हालांकि शराब तस्कर वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सफेद रंग की कार से शराब लाया जा रहा है जिसके पुअनि दीपक कुमार को आदेश देने पर उक्त कार को सतीघाट के पास से जब्त किया गया। पुअनि के द्वारा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाया है जिसमे उन्होंने बताया कि झाझा रेलवे स्टेशन से तेजी गति से उजला रंग का टाटा पंच गाड़ी गुजर रही है जिसे रोकने की कोशिश करते हुए पीछा किया तो सतीघाट पुल से 100 मीटर दूरी पर वाहन में सवार लोग वाहन छोड़कर रात्रि का फायदा उठाकर भाग निकला जिसके बाद वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ जिसकीं गिनती करने पर कुल 168 बोतल शराब यानि कुल 63 लीटर शराब पाया गया। वही वाहन की जांच करने पर कुछ कागजात मिला जिससे प्रतीत हुआ कि थानाक्षेत्र के चितोचक क्षेत्र के रहने वाले लालजीत प्रसाद राम का है जिसे उसका बेटा अनूप कुमार चलाता है। इस संदर्भ में लालजीत, अनूप के अलावे प्रेम कुमार, वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई जिसके बाद उक्त लोगों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट चुकी है।




