मुंगेर में बोले प्रशांत किशोर: “जनता अब लालू-नीतीश को नहीं चाहती, जन सुराज ही विकल्प”स्थानीय मठाधीश पर भी साधा निशाना
मुंगेर

मुंगेर— जन सुराज पदयात्रा के तहत मुंगेर पहुंचे चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के सत्ताधारी और विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार जैसे पुराने चेहरों को सत्ता में वापस नहीं लाना चाहती। जनता अब शिक्षा और रोजगार के लिए नई व्यवस्था चाहती है, और जन सुराज ही इसका विकल्प है। सभा स्थल की अनुमति को लेकर उत्पन्न विवाद पर बोलते हुए पीके ने कहा, “कुछ स्थानीय मठाधीश चाहते थे कि कार्यक्रम की परमिशन न मिले, लेकिन जनता को अब परमिशन की जरूरत नहीं है।
वह जहां चाहे, वहां जनसभा कर सकती है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बिहार दौरे पर भी उन्होंने निशाना साधा। पीके ने कहा, “मोदी जी बिहार में न कोई फैक्ट्री लगाने आते हैं, न रोजगार की बात करने। चुनाव है, इसलिए एक बार क्या, दस बार भी आएं तो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।” प्रशांत किशोर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर बिहार को सच में बदलना है, तो जाति-धर्म की राजनीति छोड़कर विकास और अवसर की राजनीति को प्राथमिकता देनी होगी।





