नवीनगर लूटकांड का खुलासा: दो गिरफ्तार, लूटा गया टेंपो व मोबाइल बरामद,अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द- एसडीपीओ संजय कुमार पांडे
औरंगाबाद

औरंगाबाद – औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र में 27 जून को हुई टेंपो और मोबाइल लूटकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान लूटा गया मोबाइल और टेंपो भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी ने नवीनगर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया था कि तीन अज्ञात युवकों ने डेहरी (रोहतास) से घिरसिण्डी, नवीनगर के लिए टेंपो बुक किया। लेकिन रास्ते में घिरसिण्डी रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास वादी को बंधक बनाकर टेंपो और मोबाइल लूट लिया गया।
इस घटना के संबंध में नवीनगर थाना कांड संख्या-208/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर लगातार छापेमारी की। जांच के क्रम में 5 अगस्त की रात रंगबिगहा स्थित सड़क से एक अभियुक्त चिन्दु कुमार यादव को लूटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे अभियुक्त सूरज कुमार रजक को उसके घर से दबोच लिया। गौरतलब है कि इस कांड में प्रयुक्त लूटा गया टेंपो पहले ही 6 जुलाई को ढिबरा थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान बालूगंज-देव मार्ग से बरामद कर लिया गया था। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने आर्थिक तंगी के चलते इस लूट की योजना अपने अन्य साथी के साथ मिलकर बनाई थी। एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने कहा, “शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।”





