पिस्तौल का भय दिखाकर मोबाइल, चैन, अंगूठी संग 30 हजार नकद की हुई लूट।
गिद्धौर जमुई

गिद्धौर जमुई – स्थानीय गिद्धौर रेलवे स्टेशन से उतरकर अपने गांव लौट रहे एक रेल यात्री से पिस्तौल की नोक पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना शुक्रवार को गिद्धौर बाजार स्थित यूको बैंक के समीप अस्पताल जाने वाले सड़क मार्ग पर घटी, जहां ऑल्टो कार सवार अपराधियों ने योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
आजानकारी के अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के जीत झिंगोई निवासी सुनील चौधरी तमिलनाडु से टाटा-दानापुर एक्सप्रेस से गिद्धौर स्टेशन पर उतरे थे। बारिश के कारण कोई वाहन न मिलने पर वह स्टेशन के बाहर ही खड़े थे, तभी एक सफेद ऑल्टो कार उनके पास आकर रुकी। गाड़ी से निकले व्यक्ति ने छाता लिए हुए पूछा कि कहां जाना है। जब सुनील ने बताया कि उन्हें जीत झिंगोई जाना है, तो चालक ने कहा कि वह भी उसी दिशा में जा रहा है और उन्हें छोड़ देगा।
गाड़ी में बैठने के कुछ देर बाद ही जब गाड़ी गिद्धौर बाजार होते हुए यूको बैंक के पास पहुंची, तभी अपराधियों ने गाड़ी रोक दी और शीशा चढ़ाकर पिस्तौल दिखाकर लूटपाट शुरू कर दी। पीड़ित सुनील चौधरी के अनुसार, अपराधियों ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल सटा दी और 22 हजार रुपये नकद, फोन पे से 8 हजार की राशि, गले की सोने की चैन, अंगूठी, मोबाइल, कपड़े, पर्स सहित अन्य कीमती सामान लूट लिए। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई और बाद में उन्हें सड़क किनारे उतारकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने गिद्धौर थाना पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है।
इस संदर्भ में गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है तथा आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस पर सवाल भी उठने लगे हैं।




