बरमसिया पुल पर अब तक कोई वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था नहीं नाराज सर्वदलीय संगठन ने बसपा नेता राजू यादव की अगुवाई में की बैठक।
जमुई झाझा

झाझा: खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके बरमसिया पुल पर अब तक कोई वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था नहीं किए जाने से नाराज होकर रविवार को सर्वदलीय संगठन ने बसपा नेता राजू यादव की अगुवाई में उलाय नदी किनारे गणेशी मंदिर के पास बैठक की। बैठक में जिला प्रशासन की उदासीनता पर गहरी नाराजगी जताई गई। राजू यादव ने कहा कि दर्जनों गांव के लोग इसी पुल पर निर्भर हैं, लेकिन प्रशासन ने सिर्फ आवागमन बंद कर दिया, बिना यह सोचे कि पैदल चलने वालों के लिए क्या विकल्प है। जाप नेता घनश्याम गुप्ता ने कहा कि पुल बंद होने से झाझा बाजार की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। कांग्रेस नेता निमाइचन्द्र मुखर्जी और समाजसेवी गौरव राठौर ने कहा कि रिक्शा, ठेला चालक और मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। साथ ही प्रशासन पर आरोप लगाया कि सोनो में पुल टूटने पर तुरंत वैकल्पिक कदम उठाया गया, लेकिन यहां अनदेखी हो रही है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। बैठक में मदन यादव, बनारसी पासवान, सन्नी कुमार, पंकज कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।





