
कैमूर – कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के सकरौली गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जबकि दो बच्चियों को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस हादसे से पूरे गांव में शोक और कोहराम का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव की पांच बच्चियां बकरी चराने के लिए गांव से पूरब की ओर गई थीं। अचानक बारिश शुरू हो जाने पर वे नजदीक के तालाब में नहाने लगीं। इसी दौरान वे गहराई में चली गईं और डूबने लगीं। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा और तुरंत तालाब की ओर दौड़े। उनकी मदद से दो बच्चियों को जीवित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तीन बच्चियों की मौत हो गई। मृत बच्चियों की पहचान ऊषा कुमारी (पुत्री- जीतन राम), सुनिता कुमारी (पुत्री- सुरेंद्र पासी), और महिमा कुमारी (पुत्री- भोरीक राम) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक बच्चियों के परिजनों ने प्रशासन से सरकारी मुआवजा देने की मांग की है। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।




