
खगड़िया – खगड़िया जिले के मानसी नगर पंचायत स्थित माँ भगवती मंदिर से नागपंचमी महोत्सव के अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारंपरिक रूप से आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु, विशेषकर महिलाएं, पारंपरिक परिधानों में भाग लेकर धार्मिक वातावरण में रंग भर दिया। कलश यात्रा की शुरुआत माँ भगवती मंदिर से हुई, जहाँ से महिलाएं कलश लेकर मानसी मटिहानी गंगा घाट तक पहुँचीं। वहां विधिवत पूजा-अर्चना कर पवित्र गंगाजल भरने के उपरांत पुनः यात्रा मंदिर परिसर लौटी। यात्रा में गाजे-बाजे के साथ भक्तों की भारी भीड़ शामिल थी, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।महोत्सव के आयोजक राजू गोपाल ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का वाचन वृंदावन से पधारे आचार्य मनीष नंद वैदिक द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि माँ भगवती मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद कथा का शुभारंभ होगा, जो सात दिनों तक चलेगा। इस पावन अवसर पर पूर्व सरपंच मुकेश कुमार यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष पंकज सिंह, मानसी नगर पंचायत के मुख्य सभापति प्रतिनिधि आयुष कुमार गोलू, पूर्व मुखिया टुनटुन सिंह, संतोष कुमार चंद्रवंशी, राजा पोद्दार, नलिन सिंह, अमर कौशिक, मौषम कुमार, रणवीर यादव, सानू कुमार, प्रिंस यादव समेत गणपति मेला समिति के सदस्य और हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। धार्मिक उत्सव के साथ पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था का माहौल बना रहा।




