मंगलवार को तेज बारिश के कारण नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 में बरमसिया पुल के पास बना सामुदायिक शौचालय धंस
जमुई झाझा

झाझा – मंगलवार को हुई मूसलधार बारिश के कारण नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 में स्थित बरमसिया पुल के पास बना सामुदायिक शौचालय धंस गया। यह शौचालय नदी के किनारे पुल से सटा हुआ था। लगातार बारिश के कारण जमीन की मिट्टी अत्यधिक गीली हो गई और उसकी मजबूती कमजोर पड़ गई। परिणामस्वरूप, मिट्टी धंसने लगी और शौचालय का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह एक ओर झुककर तिरछा हो गया। यह घटना अचानक हुई, जिससे आसपास के स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई और वे डर के माहौल में वहां से दूर हटने लगे। यह सामुदायिक शौचालय राहगीरों, दैनिक मजदूरों और आसपास के स्थानीय निवासियों के लिए बहुत उपयोगी था। इसका प्रयोग प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग करते थे, इसलिए इसके धंस जाने से आम जनता को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। घटना के तुरंत बाद लोगों ने नगर परिषद कार्यालय को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर (JE) और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) डॉक्टर जनार्दन प्रसाद वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच के लिए इंजीनियरों की टीम भेजी गई है। उन्होंने कहा कि मिट्टी के धंसने से शौचालय की नींव कमजोर हो गई है, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया है। ईओ ने यह भी बताया कि शौचालय की मरम्मत रिपोर्ट आने के बाद जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल, आम लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शौचालय को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो।नगर परिषद ने यह भरोसा दिलाया है कि स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है और जैसे ही जांच पूरी होती है, मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही, वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आसपास अस्थायी शौचालय सुविधा प्रदान करने की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि उन्हें फिर से आवश्यक सुविधा मिल सके और जनजीवन सामान्य हो सके।





