बिंदुवाशीनी मंदिर में हुआ कावरियाँ सेवा शिविर का उद्घाटन, दीप प्रजावलित और नारयल फोड़कर पुरे विधि विधान के साथ।
बरहरवा

बरहरवा – बरहरवा के प्रसिद्ध बिंदुवाशीनी मंदिर में सावन के पवित्र महीने के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी कावरियां सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
इस सेवा शिविर का उद्घाटन पतना प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी देवेश कुमार द्विवेदी और रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव,बिंदुवाशीनी मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष व झामुमो नेता शक्ति नाथ अमन और बड़ा दिग्गही पंचायत के युवा समाजसेवी दिनेश कुमार कर्मकार ने दीप प्रजावलित और नारयल फोड़कर पुरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए संयुक्त रूप से किया।
पतना प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी ने कहा की शिव सबके है, और यह पूरा महीना भगवान शिव की आराधना की जाती है, चुंकि महादेव त्रिनेत्र है और सभी भक्तों का ख्याल ये रखते हैँ इसलिए जो भी भक्त पूरी भक्तिभाव के शिव की आराधना करते हैँ भगवान उनकी मनोकामना जरूर पूरी करते हैँ। वहीं रांगा थाना प्रभारी ने कहा की शिव की महिमा अपरम्पार है,शिव सभी की मनोकामना पूरी करे।
शक्ति नाथ अमन ने बताया की हर वर्ष बिंदुवाशनी मंदिर में शिव भक्तों के लिए कॉवरिया सेवा शिविर लगाया जाता है, भगवान भोलेनाथ सभी शिव भक्तों क़ो स्वस्थ निरोग और धनधान्य से परिपूर्ण रखे। वहीं मौके पर युवा समाजसेवी दिनेश कुमार कर्मकार ने कहा की बिंदुवाशनी मंदिर में सभी भक्तों का स्वागत है, हम सभी आपकी सेवा में हाजिर है। सभी भक्त की मनोकामना क़ो देवाधीव देव महादेव पूरी करें। मौके पर जितेंदर यादव, बलराम साहा, नीलकंठ साहा, अशोक मंडल, बापन साहा समेत सैकड़ों भक्त मौजूद थे।





