
जमुई झाझा (वसीम अकरम)- झाझा के मुख्य बाजार थाना के निकट “दी हेवेन कॉस्मेटिक एवं गिफ्ट कॉर्नर” का शुभारंभ किया गया है। यह दुकान खास तौर पर महिलाओं के लिए खोली गई है। दुकान के मालिक राजू उर्फ समीम अंसारी ने बताया कि यहां महिलाओं से जुड़ी सभी प्रकार की कॉस्मेटिक और सजावटी सामान उपलब्ध हैं। शादी, त्योहार या किसी खास मौके के लिए गिफ्ट आइटम्स की भी भरपूर रेंज मौजूद है, जिससे महिलाओं को एक ही जगह पर सारी चीजें मिल सकें।

राजू ने बताया कि उनका उद्देश्य महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उचित दाम पर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि सावन का महीना चल रहा है और इस अवसर पर हरी चूड़ियों की मांग काफी बढ़ गई है। दुकान में विशेष रूप से सावन को ध्यान में रखते हुए हरी चूड़ियों की कई वैरायटी उपलब्ध कराई गई हैं। बाजार में इन दिनों महिलाओं की भीड़ खास तौर पर चूड़ियां और श्रृंगार सामग्री खरीदने के लिए उमड़ रही है। “दी हेवेन कॉस्मेटिक एवं गिफ्ट कॉर्नर” महिलाओं के लिए एक नई और सुविधाजनक खरीदारी का केंद्र बनकर उभर रहा है।





