चोरों ने छत से नीचे आकर सीआरपीएफ जवान के घर कर ली पांच लाख की चोरी।
चोरों ने कर दिया था लाइट बंद।

लखीसराय – चानन प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में रहने वाले सीआरपीएफ हरखीत यादव के घर बीती रात चोरों ने एक घंटे तक घर के अलग अलग हिस्सों की छानबीन कर सामान चोरी कर ली। मिली जानकारी में सीआरपीएफ हरखीत यादव बाहर ड्यूटी करते हैं और इनका दो बेटा विकाश कुमार और विशाल कुमार पटना में रहकर पढ़ाई करते हैं यहां घर में अकेली सिर्फ हरखीत यादव की पत्नी सुनीता देवी ही रहती है।
इन्होंने बताया कि घर के बाहर छज्जे से छत पर चढ़कर सीढ़ी से नीचे आकर सारा सामान साथ ही आलमारी में रखे समान को चोरो ने चोरी किया। चोरी किए गए समान में सोने का चैन, मंगलसूत्र, अंगूठी, कंगन, दो जोड़ा चांदी का पायल, नथुनी, चांदी का दो सिक्का, ग़ुल्फी,चांदी का चैन,चार हजार के लगभग नगद रुपया शामिल हैं। इन्होंने बताया कि मैं ग्यारह बजे अपने बेटे से बात कर सोया था मौसम ठंडा होने के कारण नीद गहरी हो गई लगभग ढाई बजे उठने पर पाया कि लाइट बंद था और पर्दा खींच कर दरवाजे को ढका गया था हमे शंका हुआ और मैं उठी तो पाया कि समान बिखरा पड़ा है और खिड़की खुला है। सुबह होने पर पाया कि सूटकेश को बगल के खेत में फेक दिया गया था। कुल मिलाकर तकरीबन एक घंटे तक चारों ने उत्पात मचाया और तकरीबन पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली




