लोकल न्यूज़

सब दान में रक्त दान दुनिया का सबसे उत्तम दान,युवा और महिलाओं चढ़बढ़ कर ले इनमें हिस्सेदारी।

रक्त दान किसी की जान बचा सकता है दान करने के लिए जाति धर्म से ऊपर उठना जरूरी।

लखीसराय (सुजीत कुमार )- संत निरंकारी मंडल लखीसराय के द्वारा बताया गया कि रक्त दान दुनिया का सबसे उत्तम दान। इसे बताने को लेकर नगर भवन लखीसराय में रविवार 6 जुलाई की दोपहर संत निरंकारी मंडल लखीसराय के द्वारा रक्त दान शिविर आयोजित किया गया।

इसको लेकर बलराम भगत कटिहार जोन का जोनल इंचार्ज ने कहा कि संत निरंकारी चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दुनिया में कई प्रकार के दान होते हैं जैसे भूमि दान, अन्न दान, कन्या दान पर सबसे बड़ा दान रक्तदान है क्योंकि रक्तदान का विकल्प रक्त है रक्त की पूर्ति और कोई कंपोनेंट नहीं कर सकती है। रक्त की पूर्ति के लिए रक्त पर ही भरोसा करना पड़ता है।

जब किसी का कोई दुर्घटना हो जाता है तो कोई यह नहीं पूछता है कि हिंदू का रक्त चाहिए या फिर मुस्लिम का, इसाई का या फिर सिक्ख का उन्हें बस रक्त चाहिए। हमारा यह निरंकारी मिशन मानव मानव में संबंध बनाने का काम कर रहा।

यह निरंकारी कहता है कि मानव को मानव प्यारा एक दूजे का बने सहारा। इन्होंने कहा कि समाज में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें लगता है कि रक्त देने के बाद परेशान आएगी पर सच तो यह है कि रक्तदान करने के बाद कोई परेशानी नहीं होती है बल्कि रक्त तो अपने आप टूट जाता है जैसे लाल रक्त कण 120 दिन में खुद-ब-खुद टूट जाएगा और वह हमेशा रिन्यू होते रहता है। रक्तदान करने से हमारा रक्त साफ और नया हो जाता है, रक्तदान करने से रोग भी शरीर से हट जाता हैं। वैसे जवान जो इसको लेकर आज भी सजग नहीं है उन्हें यह मिशन यही कहता है कि अगर आप जागरुक है अगर आप नेशन को प्यार करते है तो हर मानव से प्यार कीजिए क्योंकि सब में परमात्मा विद्यमान है। अगर सबका भला चाहते हैं तो सबके साथ यह रक्त का दान करना पड़ेगा और यह एक को जानने के बाद ही संभव है यानि मानव रुपी परमात्मा के जानने के बाद ही यह संभव हो पाएगा और सभी से प्यार हो पाएगा। वही अमरजीत कुमार जो ब्लड डोनेट करने को लेकर चर्चा में रहते हैं ने कहा कि हमारा मिशन है संत निरंकारी मिशन इसके साथ हम लोग हमेशा रक्त देने के लिए तैयार रहते हैं उस समय हम लोग यह नहीं पूछते हैं कि वह किस जाति से आ रहे किस धर्म से आ रहे हैं सिर्फ और सिर्फ हम लोग रक्त देने के लिए तैयार रहते हैं। आज वैसे युवा जो जरूरत पड़ने पर पीछे हट जाते हैं और उन्हें लगता है कि रक्त देने पर हमें परेशानी हो जाएगी या फिर हमारे घर वाले लोग कहेंगे कि तुमने रक्तदान क्यों किया परेशानी उत्पन्न हो सकती है वैसे युवा जो यह समझते हैं तो उन्हें ही इसके लिए सबसे पहले आना चाहिए क्योंकि युवा ही देश की शान है और किसी को भी रक्त देने से कुछ नहीं होता है। रक्त देने से चेहरे पर युवाओं का रौनक आ जाता है उनके अंदर एक अलग फुर्ती नजर आने लगेगा और वह हमेशा ताजा महसूस करेगा। इन्होंने कहा कि हमारे मिशन में स्त्री और पुरुष दोंनो चढ़बढ़ अपनी हिस्सेदारी निभाते हुए रक्तदान करने का काम कर रहे हैं। इन्होंने कहा कि रक्त का स्टोरेज लखीसराय जिला के सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा होता है और लोग वहीं से इसे ले सकते हैं। हमलोग वर्ष में एक बार यह शिविर लगाने का काम करते हैं। वही एक दिन में अभी 100 से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन रक्तदान के लिए किया गया है हम लोग स्टोरेंज रखने की व्यवस्था के हिसाब से ही ब्लड दान करने का काम करते हैं। इन्होंने कहा कि लखीसराय बाजार में ही हमारा घर पड़ता है अगर किसी को भी ब्लड की जरूरत हो तो वह हमसे संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!