
लखीसराय – विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर चानन प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत में स्वच्छता कर्मियों ने सिंगल प्लास्टिक का उपयोग न करने का लिया शपथ लिया।
ज्ञात हो कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला जल एवं स्वच्छता समिति लखीसराय एवं बीडीओ चानन प्रखंड सह स्वच्छता पदाधिकारी, चानन प्रखंड स्वच्छता समन्वयक, संग्रामपुर पंचायत मुखिया सह चानन प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष दीपक सिंह के आदेशानुसार स्वच्छता पर्यवेक्षक सचिन कुमार स्वच्छता कर्मियों के द्वारा सिंगल प्लास्टिक कचरे को हटाकर और आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संग आंगनबाड़ी बच्चों के साथ वृक्षारोपण एवं सिंगल प्लास्टिक हटाओ धरती बचाओ का शपथ लिया गया। उपस्थित स्वच्छता इस दौरान कर्मियों में दिलीप महतो अनिल यादव उपेंद्र यादव मोहम्मद मुख्तार रामशीष महतो इत्यादि स्वच्छता कर्मियों ने वैसे स्थान जहां पर साफ सफाई का कार्य किया गया वहां आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका सहायिका और स्वच्छता कर्मी के द्वारा स्वच्छ वातावरण का निर्माण हो इसको लेकर वृक्ष भी लगाने का कार्य किया गया। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह शपथ लिया गया कि मैं भारत का एक नागरिक यह संकल्प लेता हूं कि मैं अपने गांव शहर और देश को स्वच्छ सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करूंगा। लोगों ने शपथ लिया कि मैं वस्तुओं का पुनः उपयोग पुनः चक्रण और पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को अपनाऊंगा। मैं सार्वजनिक स्थलों बाजारों, स्कूलों व अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने में सक्रिय भागीदारी निभाऊंगा। वही मैं अपने व्यवहार से दूसरों को भी पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित करूंगा। मैं यह शपथ लेता हूं कि पृथ्वी मेरी जिम्मेदारी है और मैं इसे सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठाऊंगा।



