युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रामगढ़ चौक में आयोजित हुआ रोजगार सह मार्गदर्शन मेला।
लखीसराय

लखीसराय – लखीसराय जिले में बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने तथा उन्हें स्वरोजगार एवं कौशल विकास के विभिन्न आयामों से परिचित कराने के उद्देश्य से आज जीविका, लखीसराय द्वारा रामगढ़ चौक प्रखंड स्थित प्राथमिक उर्दू विद्यालय
परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र, राज्य परियोजना प्रबंधक (रोजगार), जीविका श्री जितेंद्र कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका श्रीमती अनीता कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार,
अंचलाधिकारी रामगढ़ चौक श्री निशांत कुमार तथा उपकार जीविका संकुल स्तरीय संघ, रामगढ़ चौक की अध्यक्ष श्रीमती बिंदु देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि रोजगार सह मार्गदर्शन मेला युवाओं के करियर निर्माण में एक प्रभावी
मंच प्रदान करता है, जहाँ उन्हें निजी क्षेत्र की कंपनियों, प्रशिक्षण संस्थानों तथा स्व–रोजगार से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एक ही स्थल पर उपलब्ध होती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं जीविका द्वारा युवाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए
जा रहे हैं, जिनका अधिक से अधिक लाभ लेने की आवश्यकता है। इस रोजगार मेला में कुल 10 प्रतिष्ठित कंपनियों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं युवाओं को मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से स्टॉल आवंटित किए गए। इन कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त किए तथा मौके पर ही प्रारंभिक साक्षात्कार भी लिए। बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने उत्साहपूर्वक मेला
में भाग लिया और रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मेले में शामिल कंपनियों ने बताया कि लखीसराय जिले के युवाओं में कौशल, उत्साह और सीखने की क्षमता भरपूर है। ऐसे मेलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार बाजार की जरूरतों से जोड़ने में बड़ी मदद मिलती है। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि यह मेला उनके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ है क्योंकि उन्हें एक ही स्थान पर विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों की जानकारी मिली। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय ने सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशा सेवन आदि के उन्मूलन को
लेकर उपस्थित अभ्यर्थियों, दर्शकों एवं जीविका दीदियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि रोजगार प्राप्ति जितनी महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण है सामाजिक जागरूकता और एक सशक्त समाज के निर्माण में युवाओं की सहभागिता। कार्यक्रम में जीविका के पदाधिकारियों, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों, पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की।





