युवा महोत्सव 2025–26 का आयोजन आगामी 6 एवं 7 दिसम्बर 2025 को के.आर.के. मैदान अवस्थित टाउन हॉल, लखीसराय में।
लखीसराय

लखीसराय — ज़िला प्रशासन लखीसराय द्वारा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय तथा बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025–26 का आयोजन आगामी 6 एवं 7 दिसम्बर 2025 को के.आर.के. मैदान अवस्थित टाउन
हॉल, लखीसराय में किया जाएगा। महोत्सव प्रत्येक दिन प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। यह दो दिवसीय कार्यक्रम ज़िले के युवा समुदाय को रचनात्मकता, सांस्कृतिक कौशल, साहित्यिक अभिव्यक्ति और वैज्ञानिक नवाचार प्रदर्शित करने का व्यापक मंच प्रदान करेगा। संस्कृति मंत्रालय के द्वारा इस वर्ष महोत्सव की थीम “विकसित
भारत तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार” निर्धारित की गई है। प्रतियोगिताओं को अधिक सुव्यवस्थित एवं उद्देश्यपूर्ण बनाने हेतु उन्हें दो अलग-अलग परिसरों में आयोजित किया जाएगा। कविता लेखन, कहानी लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिताएँ टाउन हॉल परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में संपन्न होंगी, जहाँ प्रतिभागियों को
शांत एवं एकाग्र वातावरण उपलब्ध रहेगा। दूसरी ओर, समूह लोकनृत्य, वक्तृता तथा समूह लोकगीत प्रतियोगिताएँ टाउन हॉल के मुख्य मंच पर आयोजित की जाएँगी। विशेष रूप से समूह लोकगीत प्रतियोगिता 7 दिसम्बर को निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता के सभी
विजेता आगामी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025–26 में लखीसराय ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिससे उन्हें बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा। महोत्सव का पुरस्कार वितरण समारोह 7 दिसम्बर 2025 को मुख्य मंच पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। ध्यातव्य है कि प्रतिभागियों की
आयुसीमा 15 से 29 वर्ष ही निर्धारित है। इस सीमा के बाहर किसी भी परिस्थिति में प्रतिभागिता स्वीकार नहीं की जाएगी। ज़िला प्रशासन ने सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, युवा क्लबों और अभिभावकों से अपील
की है कि वे युवाओं को इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु प्रेरित करें। यह आयोजन
न केवल प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर है, बल्कि ज़िले के युवाओं में नवाचार, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।





