बिहारराज्यलोकल न्यूज़
वाहन चालक से हथियार के बल पर नगदी एवं मोबाइल की हुई लूट, थाने में हुआ प्राथमिकी दर्ज।
जमुई झाझा

झाझा(जमुई)- वाहन चालक के साथ तीन- चार अज्ञात लोगों के द्वारा हथियार के बल पर नगदी एवं मोबाइल लूट लिए जाने का मामला थाना में दर्ज हुई है। इस संदर्भ में
ट्रक मालिक गिरिडीह के नदीम कुरेशी ने दर्ज आवेदन में बताया कि धमाना गांव के रहने वाले चालक विकास कुमार यादव एवं छंटकी यादव भागलपुर से सामान खाली
करवाकर वापस लौट रहे थे तभी कठहरा नदी के पास तीन- चार लोग रिवाल्वर, लाठी, तलवार से लैस होकरघात लगाकर बैठे थे और वाहन को रुकवाते हुए गाली गलौज
करने लगा। फिर वे सभी लोग मारपीट करते हुए चालक के साथ चालीस हजार रुपए, मोबाइल लूट लिया और जान मारने की धमकी भी दिया।





