बिहारराज्यलोकल न्यूज़

उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जिले के सभी नगर निकायों एवं बुडको (बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम) के परियोजना पर बैठक।

लखीसराय

लखीसराय – शनिवार 20 दिसंबर 2025 को माननीय उपमुख्यमंत्री, बिहार सरकार श्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में लखीसराय जिले के सभी नगर निकायों एवं बुडको (बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम) के परियोजना निदेशक एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना तथा नागरिक सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाना था। बैठक में माननीय उपमुख्यमंत्री ने नगर निकाय क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर से जुड़ा विषय है। इस दिशा में बेहतर निगरानी व्यवस्था, नियमित निरीक्षण एवं सघन जांच सुनिश्चित करने का निर्देश नगर निकायों के पदाधिकारियों को दिया गया। साथ ही लापरवाही बरतने वाले संवेदकों एवं कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गई। नगर निकायों में संचालित विभिन्न योजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री ने योजना एवं पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नगर निकायों द्वारा कराए जा रहे कार्यों की तकनीकी जांच करें, ताकि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके और मानकों से किसी प्रकार का समझौता न हो। बैठक में शहरी क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। इस संबंध में संबंधित अंचल अधिकारी एवं नगर निकायों के कार्यपालक अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे नगर क्षेत्र में सरकारी अतिक्रमित भूमि की पहचान कर 10 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, ताकि आगे की कानूनी एवं प्रशासनिक कार्रवाई की जा सके। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा करते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री ने योजना के त्वरित निष्पादन पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि पात्र लाभुकों को शीघ्र लाभ उपलब्ध कराया जाए तथा योजना से संबंधित प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं प्रभावी निवारण सुनिश्चित किया जाए। इसी क्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया तथा योजना से लाभान्वित हुए वेंडरों की सूची सार्वजनिक डोमेन में जारी करने की बात कही गई, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। बैठक में अपर समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि विभिन्न योजनाओं के लाभुकों का औचक सत्यापन (वेरिफिकेशन) कराया जाए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि योजनाओं का लाभ वास्तविक और पात्र व्यक्तियों तक ही पहुंच रहा है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की भी विस्तृत जानकारी मांगी गई तथा इस दिशा में नवाचार और प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त, बुडको द्वारा संचालित जल निकासी एवं अन्य वृहद परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत विमर्श किया गया। माननीय उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या से नागरिकों को राहत मिल सके। बैठक में जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र, अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास प्राधिकारी, अंचल अधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!