तेतरहाट थाना अध्यक्ष इलू उपाध्याय के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई, कोरियर वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार।
लखीसराय

लखीसराय – बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों द्वारा झारखंड से बिहार में अवैध रूप से शराब की खेप पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है। तस्कर नए-नए तरीकों से शराब की ढुलाई कर रहे हैं, लेकिन
पुलिस की सतर्कता के कारण उनके मंसूबों पर लगातार पानी फिर रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे तेतरहाट थाना अध्यक्ष इलू उपाध्याय के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई। लखीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत शर्मा
मोड़ के समीप नायरा पेट्रोल पंप के पास गश्ती के दौरान एक संदिग्ध कोरियर वाहन को रोककर जांच की गई। उक्त वाहन रांची से पटना की ओर जा रहा था।जांच के दौरान वाहन के भीतर भारी मात्रा में शराब होने की पुष्टि
हुई। पुलिस ने मौके से कुल 1612.8 लीटर विदेशी शराब बरामद की, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया। पकड़ा गया वाहन एक कोरियर गाड़ी थी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01 जीक्यू 1059 बताया गया है और गाड़ी
पर सर्फेस प्रेस लिखा हुआ था। वाहन चला रहा व्यक्ति शंकर कुमार, पिता झमन बिंद, निवासी पटना (मसौढ़ी थाना क्षेत्र, डोरी पर) पाया गया। पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि वह दूसरी बार इस गाड़ी को चला रहा था और उसे वाहन में शराब लदे होने की जानकारी
नहीं थी। इस मामले में एक अन्य व्यक्ति सिंकू कुमार, पिता नागेश्वर सिंह, निवासी टनकुप्पा थाना क्षेत्र, जिला गया का नाम भी सामने आया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस सफल कार्रवाई में गश्ती दल में शामिल
एस.आई. रमेश पासवान, पीटीसी अखिलेश पासवान, सिपाही 350 संतोष कुमार गुप्ता, सिपाही 494 मुकेश कुमार तथा 112 डायल के सिपाही पीटीसी मालेंद्र बैठा की अहम भूमिका रही। तेतरहाट थाना अध्यक्ष इलू उपाध्याय ने बताया कि जब्त शराब और वाहन के आधार
पर मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी के पीछे और कौन-https://www.facebook.com/share/v/1SpSoywEiZ/
कौन लोग शामिल हैं तथा शराब की खेप कहां पहुंचाई जानी थी। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।




