बिहारराज्यलोकल न्यूज़

टाउन हॉल में जिले के उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं के लिए जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन।

लखीसराय

लखीसराय – शनिवार 6 दिसंबर उर्दू निदेशालय, मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में आज लखीसराय शहर के टाउन हॉल में जिले के उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं के लिए जिला स्तरीय

भाषण प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार को प्रोत्साहित करना तथा विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति कौशल और आत्मविश्वास को सुदृढ़ करना था।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय अपर जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) श्री नीरज कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उद्घाटनकर्ता के रूप में उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार तथा बंदोबस्त

पदाधिकारी मोहम्मद मुस्तकीम की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह उर्दू भाषा प्रकोष्ठ की पदाधिकारी सुश्री प्रियंका कुमारी भी मौजूद रहीं।

जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए उर्दू माध्यम एवं उर्दू भाषी छात्रों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने विविध सामयिक एवं साहित्यिक विषयों पर प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत किए, जिनमें उर्दू अदब,

सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दे तथा वर्तमान परिदृश्य की चुनौतियाँ प्रमुख रहीं। छात्रों की वाणी में निखार, विषय की समझ और विचारों की स्पष्टता ने कार्यक्रम को विशेष रूप से यादगार बना दिया।

निर्णायक मंडल ने भाषा की शुद्धता, विषय की प्रासंगिकता, तर्कपूर्ण अभिव्यक्ति, प्रस्तुति शैली और आत्मविश्वास जैसे मानकों के आधार पर उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन किया। प्रतियोगिता के दौरान

विद्यार्थियों की ओजस्वी प्रस्तुति ने यह संदेश स्पष्ट किया कि उर्दू भाषा आज भी नई पीढ़ी में समान रूप से लोकप्रिय और प्रभावशाली है। उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न

केवल उर्दू भाषा एवं साहित्य को नई दिशा मिलती है, बल्कि छात्र-छात्राओं में अभिव्यक्ति का साहस भी विकसित होता है। साथ ही, यह मंच युवाओं को समाज और राष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर गंभीर चिंतन के लिए प्रेरित

करता है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए तथा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे सारगर्भित कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!