सोनपुर मेले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अचानक दौरा, प्रशासन में मची हड़कंप।
पटना

सोनपुर/पटना – विश्व-प्रसिद्ध सोनपुर मेला रविवार की सुबह अचानक राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल का केंद्र बन गया, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना किसी पूर्व सूचना के मेले में औचक निरीक्षण के लिए पहुँच गए। सीएम के मेले में प्रवेश करते ही जिला प्रशासन में हलचल तेज़ हो गई और मौके पर मौजूद अधिकारी व्यवस्था संभालने में जुट गए। नीतीश कुमार ने
मेले में लगे विभिन्न विभागों के सरकारी स्टॉलों, विशेषकर आर्ट एंड क्राफ्ट सेक्शन, का शामिल होकर विस्तार से निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर हस्तशिल्प, पेंटिंग, लोकपरंपरा और अन्य कारीगरी को बारीकी से देखा और इसकी जानकारी कलाकारों से सीधे प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कलाकारों से उनकी रोज़मर्रा की चुनौतियों— कच्चे माल की उपलब्धता, बाज़ार तक पहुँच, प्रशिक्षण, सरकारी योजनाओं के लाभ की स्थिति जैसे मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। कलाकारों ने भी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जमीन पर स्थिति, वित्तीय सहायता की जरूरत, और विपणन सुविधा बढ़ाने की
मांग मुखरता से रखी। सीएम ने विभागीय अधिकारियों से मेले में लगी सरकारी प्रदर्शनियों के उद्देश्य, तैयारियों और जनसहभागिता को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कलाकारों से पूछा कि उन्हें उद्योग विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, तथा हस्तशिल्प से जुड़े कार्यक्रमों का कितना लाभ मिल रहा है। कई कलाकारों ने मुख्यमंत्री के सामने अपने अनुभव साझा किए और कुछ तकनीकी व आर्थिक सहयोग की अपेक्षा भी जताई। नीतीश कुमार ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि कलाकारों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और मेले में आने वाले आगंतुकों के लिए सभी सुविधाएँ सुचारु रहें। भीड़ नियंत्रण से लेकर सुरक्षा तक—सीएम का फोकस रहा वही दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने मेले की भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। सीएम के अचानक दौरे से मेले में मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला। कई लोगों ने उनसे मुलाकात कर मेला सुधार और सुविधाओं को लेकर अपनी बातें भी रखीं।




