बिहारराज्यलोकल न्यूज़

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष, में “अपनी पूंजी, अपना अधिकार” कार्यक्रम का आयोजन।

लखीसराय

लखीसराय – शुक्रवार 19.12.2025 को जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र, की अध्यक्षता में आमजनों को उनकी वित्तीय परिसंपत्तियों के प्रति जागरूक करने तथा बैंकों में पड़ी निष्क्रिय/अदावाकृत राशि की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष, में “अपनी पूंजी, अपना अधिकार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री संजीत कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा “अपनी पूँजी अपना अधिकार” विषयक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि 31 अगस्त 2025 तक लखीसराय जिले के विभिन्न बैंकों जिसमें Retail, Institutional एवं Government टाइप के कुल 38,440 ऐसे खाते चिन्हित हैं, जिनमें लगभग ₹24.85 करोड़ की राशि वर्षों से बिना दावे के पड़ी हुई है। प्रमुख बैंकों में एसबीआई, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, केनरा बैंक इत्यादि शामिल हैं। जिन में एक करोड़ से अधिक की राशि शामिल है। इनमें ग्राहकों, शासकीय विभागों तथा संस्थाओं की वह राशि शामिल है, जिसे पिछले लगभग 10 वर्षों से कोई लेने वाला नहीं है। आरबीआई एवं अन्य संबंधित संस्थानों के समन्वित प्रयास से ऐसे खातों की पहचान कर राशि की वापसी की प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य आम नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी मेहनत की कमाई उन्हें वापस दिलाना है। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिया कि वे सक्रिय रूप से ग्राहकों से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर दावों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खाताधारक उपस्थित रहे, जिनके मामलों का मौके पर समाधान किया गया। इस शिविर के माध्यम से लगभग ₹50 लाख की राशि से संबंधित दावों का निपटारा किया गया। भविष्य में भी ऐसे जागरूकता एवं समाधान शिविरों के आयोजन की बात कही गई, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री शंभूनाथ, जिला योजना पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती वंदना पाण्डेय, भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि तथा डाक विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!