सिमुलतला सेवाधाम में 8 से 17 मार्च तक होगा भव्य श्री शिवशक्ति महायज्ञ कैलाशानंद गिरि जी महाराज के सान्निध्य में गूंजेगी शिवमहापुराण कथा।
जमुई झाझा

झाझा – श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी महाराज, पीठाधीश्वर दक्षिण कालीपीठ हरिद्वार, के पावन सान्निध्य में सिमुलतला स्थित सेवाधाम में आगामी 8 मार्च से 17 मार्च तक भव्य श्री श्री 1008
शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ की अवधि में कैलाशानंद गिरि जी महाराज स्वयं यज्ञ स्थल पर विराजमान रहेंगे और अपने मुखारबिंद से शिवमहापुराण कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को
शिवभक्ति का अमृतपान कराएंगे। महायज्ञ को भव्य एवं सफल स्वरूप देने के उद्देश्य से रविवार को झाझा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आचार्य जयदेव जी महाराज (प्रदेश अध्यक्ष, सनातनी धर्म महासभा, बिहार) ने की। बैठक में महायज्ञ की तैयारियों
को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। आचार्य जयदेव जी महाराज ने कहा कि शिवशक्ति महायज्ञ केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने और सनातन संस्कृति के संरक्षण व प्रचार–प्रसार का सशक्त माध्यम है। उन्होंने क्षेत्र के सभी
श्रद्धालुओं, सनातन प्रेमियों एवं धर्मावलंबियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महायज्ञ को सफल बनाने की अपील की। बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, आवास, प्रसाद वितरण, शोभायात्रा, यज्ञ मंडप की संरचना एवं प्रचार–प्रसार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया
कि महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन शिवमहापुराण कथा, हवन–पूजन, रुद्राभिषेक एवं अन्य वैदिक अनुष्ठान संपन्न कराए जाएंगे। साथ ही दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की जाएगी। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महायज्ञ को ऐतिहासिक एवं दिव्य स्वरूप देने हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।




