शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, घर-गृहस्थी व टेम्पो जलकर राख, लाखों की क्षति।
सहरसा

सहरसा- जिले के नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत लखनी गांव में शनिवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचाई। अचानक लगी आग से गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आग की
लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ देर तक लोग कुछ भी समझ नहीं पाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनी गांव निवासी श्याम पंजीयार के घर में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही देखते-देखते उसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण
अगलगी के कारण घर में रखा सारा सामान, अनाज, कपड़े, फर्नीचर सहित अन्य घरेलू सामग्री जलकर राख हो गई। वहीं घर के दरवाजे पर खड़ी एक टेम्पो भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाल्टी, पंप सेट आदि की मदद से आग बुझाने
का प्रयास किया, लेकिन आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि उस पर काबू पाना संभव नहीं हो सका। इसके बाद तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। इस
घटना में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। अनुमान के अनुसार इस अगलगी में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे चंद्रयान पंचायत के मुखिया ओम प्रकाश यादव एवं पूर्व
पैक्स अध्यक्ष सतनारायण यादव ने घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित को आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है। फिलहाल प्रशासन की ओर से क्षति का आकलन किया जा रहा है। वहीं आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।




