सार्वजनिक वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम अनिवार्य, बिहारशरीफ में परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने जताई नाराजगी, 15 दिन में VLTD लगाने का निर्देश।
नालंदा

नालंदा (बिहारशरीफ)- बिहार सरकार के परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने बिहारशरीफ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सार्वजनिक सेवा वाहनों में वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (VLTD) लगाने में हो रही देरी पर कड़ी
नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि राज्य के सभी सार्वजनिक सेवा वाहनों में यह सिस्टम 15 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से लगाया जाए। परिवहन मंत्री ने
बताया कि बिहार में करीब 1.25 लाख सार्वजनिक सेवा वाहन पंजीकृत हैं, लेकिन अब तक केवल 57 हजार वाहनों में ही ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जा सका है, जो अत्यंत चिंताजनक स्थिति है। उन्होंने अधिकारियों से कहा
कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री श्रवण कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तय समय सीमा के भीतर कार्य पूरा नहीं हुआ, तो संबंधित लापरवाह कंपनियों का अनुबंध रद्द कर
उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम और पैनिक बटन लगाने का
मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को मजबूत करना है। किसी भी आपात स्थिति में यह सिस्टम त्वरित सहायता उपलब्ध कराने में सहायक होगा। परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार सड़क सुरक्षा और यात्री सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में किसी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे केवल पंजीकृत और सुरक्षा मानकों से युक्त वाहनों में ही यात्रा करें तथा किसी भी अनियमितता की सूचना विभाग को दें।




