सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने यात्री बस फूंकी।
रोहतास

रोहतास – जिले के नोखा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद हालात बेकाबू हो गए। आरा–सासाराम मुख्य पथ पर स्थित स्थानीय बस स्टैंड के समीप एक युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते
बस धू-धू कर जलने लगी और कुछ ही देर में पूरी तरह खाक हो गई। मृतक की पहचान भलुआही गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश गिरी उर्फ भुअर गिरी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि राजेश गिरी बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बस स्टैंड के पास एक यात्री बस
ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़े और बस की चपेट में आ जाने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर मौके से फरार होने का प्रयास करने लगा, लेकिन घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सिंचाई
कार्यालय के समीप बस को घेर लिया। बताया जा रहा है कि बस में यात्री नहीं, बल्कि विद्यालय की ओर से टूर पर गए स्कूली बच्चे सवार थे। स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने पहले सभी बच्चों को सुरक्षित बस से उतार लिया, इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने बस में आग लगा दी। घटना
की सूचना मिलते ही नोखा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने का प्रयास किया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद कुछ समय के लिए आरा–सासाराम पथ पर यातायात बाधित रहा। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।




