रोहतास में नाबालिग के साथ सामूहिक दुराचार, दो आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस।
रोहतास

रोहतास- जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में बीती रात एक 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के
बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। ग्रामीण दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना के संबंध में शिवसागर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक (एएसआई) विनोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम थाना को नाबालिग
बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की निशानदेही पर दो आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता एवं दोनों गिरफ्तार आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया
गया है। मेडिकल रिपोर्ट एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अनुसंधान जारी है। वहीं, सासाराम-1 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दिलीप कुमार ने बताया
कि नाबालिग से जुड़े मामलों को पुलिस अत्यंत गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस पूरी मजबूती से केस को आगे बढ़ाएगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि घटना में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता तो नहीं है।पुलिस के अनुसार,
गिरफ्तार दोनों आरोपी उत्तराखंड राज्य के निवासी हैं, जो हार्वेस्टर चलाने के कार्य के लिए शिवसागर क्षेत्र में आए हुए थे। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपियों को कठोर दंड देने की मांग की है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया है कि मामले में निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई की जाएगी।




