रोहतास में किसान की गोली मारकर हत्या, वरुणा गांव में तनाव, आपसी रंजिश में हत्या की आशंका,पांच खोखे बरामद।
रोहतास

रोहतास, बिक्रमगंज- जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के वरुणा गांव में रविवार देर शाम एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान गांव निवासी
अखिलेश राय (40 वर्ष), पिता शिवजी राय, के रूप में की गई है, जो पेशे से किसान थे और गांव में ही खेती-बाड़ी का काम करते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला
आपसी रंजिश का लग रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक का कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था, और इसी रंजिश को लेकर उनकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार शाम अखिलेश राय अपने खेत के पास मौजूद थे, तभी बाइक
पर आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोली लगने से अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर वारदात के बाद हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से पांच कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए
भेज दिया गया है। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने। एएसपी संकेत कुमार ने बताया—“घटना आपसी रंजिश से जुड़ी प्रतीत होती है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच
कर रही है और अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।” घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।




