राष्ट्रीय लोक मोर्चा में टूट की खबरें निराधार : उपेंद्र कुशवाहा, कहा—बेवजह सवाल पूछे जा रहे, पार्टी पूरी तरह एकजुट।
सासाराम

सासाराम (रोहतास) – राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) में कथित टूट और विधायकों के असंतोष की अटकलों को लेकर पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने साफ शब्दों में इन खबरों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी
में किसी भी तरह की टूट का कोई सवाल ही नहीं उठता और इस तरह की चर्चाएं पूरी तरह निराधार हैं। रोहतास जिले के सासाराम में आम लोगों से मुलाकात के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “आपके पास कोई वाजिब सवाल ही नहीं है, जिसका
जवाब दिया जाए।” उन्होंने दो दिन पहले पटना में आयोजित पार्टी की लिट्टी पार्टी में आरएलएम के तीन विधायकों के शामिल नहीं होने को भी कोई मुद्दा मानने से इनकार कर दिया। कुशवाहा ने कहा कि इस विषय पर
चर्चा करना भी बेवजह है और पार्टी में किसी प्रकार का असंतोष नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा पूरी तरह से एकजुट है और विधायकों या कार्यकर्ताओं के बीच किसी तरह का मतभेद नहीं है। उन्होंने राष्ट्रीय लोक मोर्चा में टूट से जुड़े सवालों को सिरे
से खारिज करते हुए कहा कि इस तरह के प्रश्न बिना किसी आधार के पूछे जा रहे हैं। पार्टी नेतृत्व और संगठन पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के तीन विधायकों के
असंतोष की खबरें सामने आ रही थीं। इन्हीं अटकलों के बीच पहली बार उपेंद्र कुशवाहा ने सार्वजनिक रूप से इन सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और सभी कयासों को पूरी तरह नकार दिया है।




