राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज प्रतियोगिता एवं PBL (प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग) मेला का भव्य आयोजन।
लखीसराय

लखीसराय – शुक्रवार 12.12.2025 को नगर भवन, लखीसराय के सभागार में समग्र शिक्षा के तहत राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज प्रतियोगिता एवं PBL (प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग) मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस जिला स्तरीय समारोह में लखीसराय जिले के सभी सात प्रखंड—
लखीसराय, रामगढ़ चौक, हलसी, चानन, पिपरिया, बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा—से प्रखंड स्तरीय प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, जिला शिक्षा
पदाधिकारी श्री यदुवंश राम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती नीलम राज, डायट व्याख्याता श्रीमती मनीषा प्रसाद, श्रीमती प्रगति पल्लवी तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रखंडों से आए चयनित
छात्रों ने विज्ञान एवं PBL के विभिन्न मॉडल एवं प्रोजेक्ट का स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी का निरीक्षण उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार ने किया। उन्होंने बच्चों एवं उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए विज्ञान शिक्षा की महत्ता, नवाचार की आवश्यकता
तथा निरंतर ज्ञान अर्जन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को उपलब्धियों की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वर्ग 6-8 एवं 9-12 के छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वर्ग 6-8 परिणाम: प्रथम स्थान – रीतिका कुमारी (हलसी) द्वितीय स्थान – संध्या कुमारी (चानन) तृतीय
स्थान – राज कुमार (रामगढ़ चौक) वर्ग 9-12 परिणाम: प्रथम स्थान – अमित राज द्वितीय स्थान – गोपी कुमार तृतीय स्थान – कुमारी दीप ज्योति, PBL गणित परिणाम: प्रथम स्थान – मध्य विद्यालय महिसोना द्वितीय स्थान – मध्य विद्यालय मनोहरपुर तृतीय स्थान – मध्य
विद्यालय बसुआचक, PBL विज्ञान परिणाम: प्रथम स्थान – मध्य विद्यालय वलीपुर द्वितीय स्थान – मध्य विद्यालय बसुआचक तृतीय स्थान – मध्य विद्यालय पारसँवा, विज्ञान प्रदर्शनी (वर्ग 9-12) परिणाम: प्रथम स्थान – शिवम कुमार (लखीसराय) द्वितीय स्थान – अंजनी कुमारी (सूर्यगढ़ा) तृतीय स्थान – अंकित कुमार
(बड़हिया) कार्यक्रम के सफल आयोजन में संभाग प्रभारी श्री आलोक रंजन, श्री अमित कुमार एवं श्री सुरेंद्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। निर्णायक मंडल में श्री मुनींद्र झा, श्री प्रमोद रंजन, श्री सुनील कुमार, श्री राज कुमार, श्रीमती मोनी कुमारी, श्री जयंत कुमार, डॉ. मनोज कुमार चौधरी, श्री मकेश्वर राम एवं श्री रॉकी कुमार शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री सुशांत कुमार द्वारा किया गया। इसके साथ ही संगठन “मिंत्रा” की टीम ने भी पूरे आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया, जिसमें भारती चौहान एवं कृष्णा राज विशेष रूप से शामिल रहीं। पूरा कार्यक्रम संभाग प्रभारी श्री अमित कुमार सिंह एवं श्री आलोक रंजन के पर्यवेक्षण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज प्रतियोगिता एवं PBL मेला में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती नीलम राज द्वारा प्रदान किए गए।




