रामगढ़ थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा,सरकारी ट्यूबेल से भारी मात्रा में शराब बरामद, एक गिरफ्तार
कैमूर

कैमूर – कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बधार में स्थित एक सरकारी ट्यूबेल परिसर से भारी मात्रा
में अवैध शराब बरामद की है। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान मसाढ़ी गांव निवासी अविनाश कुमार सिंह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के चंदौली
जिले के कंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत तलाशपुर में संचालित एक शराब ठेके से शनिवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा शराब की चोरी की गई थी। इस घटना को लेकर ठेका मालिक ने कंदवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा की गई तकनीकी जांच और सर्विलांस के
दौरान यह खुलासा हुआ कि चोरी की गई शराब की खेप बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में लाई गई है। सूचना मिलते ही रामगढ़ थानाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों को अवगत कराया। मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार के
निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सराय गांव में छापेमारी की, जहां बधार स्थित एक सरकारी ट्यूबेल के पास छुपाकर रखी गई शराब बरामद की गई। इस पूरे मामले को लेकर मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने रामगढ़ थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विस्तृत
जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि शराब की तस्करी अंतरराज्यीय स्तर पर की जा रही थी। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों
की पहचान की जा रही है। एसडीपीओ ने कहा कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही पूरे गिरोह
का भंडाफोड़ किया जाएगा। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।




