
पटना – शहर में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र में पुलिस ने “लेडी डॉन” के नाम से कुख्यात एक महिला अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार
महिला कई संगीन आपराधिक मामलों में संलिप्त रही है, जिनमें हत्या, शराब तस्करी और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। गुप्त सूचना के आधार पर
धवलपुरा इलाके में घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने उसकी अवैध
संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसी क्रम में स्वामी थाना क्षेत्र से एक छात्र-बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से हथियार बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तारियां एक ही
रणनीति के तहत की गई हैं। पटना सिटी डीएसपी-2 गौरव कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि अपराधी नेटवर्क को तोड़ने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
जांच में सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है ताकि अन्य सहयोगियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके।




