पश्चिम चंपारण में पांच वर्षीय मासूम से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार, इलाके में आक्रोश, पीड़ित बच्चा जीएमसीएच रेफर।
बेतिया

बेतिया – पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक छोटे से गांव में रविवार की शाम एक हृदयविदारक और शर्मनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे
इलाके को झकझोर कर रख दिया। जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय युवक विनोद साह ने महज आठ रुपये के लालच में एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे के साथ अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया। पुलिस एवं स्थानीय
लोगों के अनुसार, आरोपी ने बच्चे को बहला-फुसलाकर गांव के समीप ‘सरेह’ स्थित एक सुनसान बगीचे में ले गया, जहां उसने मासूम के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बच्चे को वहीं छोड़कर फरार हो गया। किसी तरह बच्चा रोते-
बिलखते अपने घर पहुंचा, जहां उसकी हालत देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल मासूम को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. अफरोज आलम ने प्राथमिक
उपचार किया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव और घाव की गंभीरता को देखते हुए बच्चे को बेहतर इलाज के लिए बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने
आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए लौरिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विनोद साह को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सभी कानूनी प्रक्रियाएं तेजी से पूरी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच की जा रही है तथा दोषी को कानून के तहत कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर समाज में मासूम बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता और न्याय दिलाने की मांग की जा रही है।



