प्रगति यात्रा में घोषित 430 विकास योजनाओं की सीएम ने की उच्चस्तरीय समीक्षा, अधिकारियों को तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश।
पटना

पटना – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विकास योजनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी
स्वीकृत योजनाओं पर कार्य तेजी से किया जाए और समय सीमा के भीतर हर परियोजना को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी कि
प्रगति यात्रा के दौरान कुल 430 योजनाओं की स्वीकृति दी गई थी, जो 22 विभागों से जुड़ी हैं। इनमें से 428 योजनाओं को विभागों ने औपचारिक मंजूरी दे दी है, जबकि दो योजनाएं तकनीकी रूप से अनुपयुक्त पाई गई हैं। ये दोनों योजनाएं जल संसाधन विभाग से संबंधित हैं।
मुख्य सचिव ने बताया कि 21 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लेने का आश्वासन भी दिया गया। मुख्यमंत्री ने
समीक्षा के दौरान कहा कि दिसंबर 2024 और जनवरी–फरवरी 2025 में उन्होंने प्रगति यात्रा के माध्यम से राज्य के सभी जिलों का दौरा कर विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति देखी थी। इस यात्रा के दौरान जनता से मिले फीडबैक और ज़मीनी स्तर पर दिखी कमियों को दूर करने
के लिए नई 430 योजनाओं को स्वीकृति दी गई, जिन पर कुल 50 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी 38 जिलों से जुड़ी इन योजनाओं पर विभाग निरंतर समीक्षा और अनुश्रवण
करते रहें। साथ ही लंबित योजनाओं पर शीघ्रता से कार्य करते हुए उन्हें तय समय में पूरा करने पर जोर दिया।मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि विकास योजनाओं को समय पर लागू करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी विभागों को मिलकर तेज गति से काम करना होगा।




