पोखर में डूबने से बुजुर्ग की मौत, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
सहरसा

सहरसा- सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के जलसीमा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पोखर में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान जलसीमा गांव निवासी दयानंद गिरी के रूप में की गई है, जो पेशे से
पांडा का कार्य करते थे। परिजनों ने बताया कि दयानंद गिरी शुक्रवार की रात भोज खाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों को लगा कि वे किसी दूसरे गांव में भोज में चले गए होंगे,
इसलिए रात में खोजबीन नहीं की गई। शनिवार की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव के ही एक पोखर में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ देखा गया है। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां शव की पहचान दयानंद गिरी के रूप में की गई। इसके बाद घटना की जानकारी
सोनबरसा राज थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सहरसा सदर अस्पताल लाई, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है,
वहीं गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि दयानंद गिरी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे और गांव में उन्हें सभी सम्मान की दृष्टि से देखते थे।।पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत
का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।




