पॉश एक्ट से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम संग बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण में सहयोग करने की अपील।
लखीसराय

लखीसराय – महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वाधान में पॉलिटेक्निक कॉलेज लखीसराय में पॉश एक्ट से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार रंजन की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती
नुरुश सबा के द्वारा किया गया। उनके द्वारा उपस्थित सभी आगंतुकों का परिचय कराया गया। सखी वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक श्रीमती पूनम कुमारी ने पॉश एक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि जहां 10 या 10 से ज्यादा
कर्मी कार्यरत है, तो वहां आंतरिक समिति का गठन करना अनिवार्य है। कम से कम 4 सदस्यीय समिति होंगे, जिसमें 50% महिला सदस्य होंगे। समिति के अध्यक्ष महिला होगें। एक बाहरी सदस्य होंगे जो सामाजिक
कार्यकर्ता हो सकते हैं या फिर कानून की जानकारी रखते हो। हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने शी बॉक्स पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक शिकायत दर्ज करने के लिए ऑनलाइन माध्यम है
जिसके तहत शिकायत दर्ज कर सकते हैं साथ ही स्थिति को ट्रैक भी कर सकते हैं। आगे बताते हुए कहा कि सभी संस्था को शी बॉक्स पोर्टल पर पंजीकृत करना अनिवार्य है। साथ ही गठित आंतरिक समिति को भी पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है। आगे जानकारी देते हुए
कहा कि शिकायत दर्ज करने के लिए भी शी बॉक्स पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सामूहिक रूप से शपथ भी दिलाया
गया। एवं बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण में सहयोग करने की अपील भी की। नूरुशसबा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी सहित दर्जनों कॉलेज के कर्मी मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि इसी दिशा में विकासार्थ ट्रस्ट द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान जागरूकता कार्यक्रम का संचालन लखीसराय में किया जा रहा है।



