बिहारराज्यलोकल न्यूज़

नूरसराय में अभिनंदन समारोह, मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष पर साधा निशाना।

नालंदा

नालंदा – नूरसराय प्रखंड स्थित सरदार पटेल स्टेडियम, चंडासी के मैदान में शुक्रवार को भव्य अभिनंदन समारोह के आयोजन में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं परिवहन विभाग के मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वही नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं एमएलसी रीना देवी भी मंच पर मौजूद रहीं।अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान वोट चोरी का ढिंढोरा पीटकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई, लेकिन जनता ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है। बड़े-बड़े नेताओं ने अफवाह फैलाकर चुनाव में लाभ उठाने का प्रयास किया, परंतु उनका यह प्रयास पूरी तरह विफल रहा।मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जब बिहार में वोट चोरी का मुद्दा नहीं चला, तो अब विपक्ष उत्तर प्रदेश में इसी मुद्दे को उठाने में लगा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी मतदाता का नाम दो अलग-अलग जगह मतदाता सूची में दर्ज है, तो उसे एक स्थान पर रखना और दूसरे स्थान से हटाना पूरी तरह वैधानिक प्रक्रिया है और इसमें कोई गलत बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता ने महागठबंधन को मात्र 35 सीटों पर समेट दिया और वोट चोरी का शोर मचाने वालों को लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखाया। मंत्री ने जीविका दीदियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जीविका दीदियां पूरी तरह अटल रहीं और उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत किया। इसी का परिणाम है कि आज बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनी है। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने लालू प्रसाद यादव की संपत्ति जब्ती के सवाल पर कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत यदि किसी भी जनप्रतिनिधि के पास आय से अधिक संपत्ति पाई जाती है, तो सरकार को उसे जब्त करने का अधिकार है। मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!