नगर परिषद की ओर से नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी, लगातार जेसीबी की गड़गड़ाहट दिया सुनाई।
झाझा

झाझा(जमुई) – जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार दूसरे दिन यानि गुरुवार को भी नगर परिषद की ओर से नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी रहा और
जेसीबी की गड़गड़ाहट सुनाई दिया। नप के स्वच्छता अधिकारी मोनिका कुमारी की अगुवाई में कर्पूरी चौक से अभियान चलाया गया सड़को पर कई अस्थाई दुकानों को हटाया गया तो वही सरकारी नाले पर चढ़ाकर बनाए गए
कई मकान की सीढ़ी व अन्य हिस्सों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया। कर्पूरी चौक से बस स्टैंड तक अभियान चलाया गया और स्थाई दुकानदार और गृहस्वामी को सरकारी जमीन पर भविष्य में कभी भी
दखलंदाजी नही करने का सख्त निर्देश स्वच्छता पदाधिकारी के द्वारा दी गई। स्वच्छता पदाधिकारी ने बताई की अभियान अभी समाप्त नही होगा। मुख्य सड़क
पर जो भी लोग अतिक्रमण किए हुए उसे हटाया जाएगा। उसके बाद गली मुहल्ले भी सरकारी जमीन को खाली करवाया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने
को लेकर पुअनि चंदन कुमार दलबल के साथ मौजूद दिखाई दिए।




