
रोहतास- नासरीगंज थाना क्षेत्र के तराव गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 12 वर्षीय अनामिका कुमारी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। परिजनों
और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता सुधाकर राय ने बताया कि
अनामिका मंगलवार को अपने छोटे भाई के साथ ट्यूशन पढ़ने गई थी। उसका अपना क्लास जल्दी खत्म हो गया, जिसके बाद वह भाई को लेने कोचिंग पहुँची। वहां उसे जानकारी मिली कि भाई पहले ही घर लौट चुका है। इसके बाद अनामिका अकेले ही देर शाम घर लौट रही थी। परिवार का आरोप है कि रास्ते में सुनसान और अंधेरे
का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची को दबोच लिया, उसके साथ दुष्कर्म किया और पहचान उजागर होने के डर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। गाँव के पास सुनसान इलाके से बच्ची का शव बरामद होते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भीड़
मौके पर जमा हो गई और घटना को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला। परिजनों ने आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की है। शव को रात में सासाराम सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ उपाधीक्षक डॉ. बी.के. पुष्कर की देखरेख में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के
बाद ही मौत के सही कारण और दुष्कर्म की पुष्टि की जा सकेगी।नासरीगंज थाना पुलिस का कहना है कि मामला अत्यंत संवेदनशील है और कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं तथा संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया जा रहा है। घटना के बाद गांव में शोक और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने देर रात तक पुलिस कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध जताया।




