नंदवंशी चेतना मंच की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, संगठन विस्तार और सामाजिक अधिकारों पर हुई विस्तृत चर्चा।
बरहट जमुई

बरहट- बरहट प्रखंड अंतर्गत पाड़ो गांव में शनिवार को नंदवंशी चेतना मंच की एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक 20 दिसंबर को पटना में गठित प्रदेश स्तरीय कमेटी के गठन के उपलक्ष्य में बुलाई गई थी। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला
इकाई के गठन, संगठन की मजबूती तथा समाज के हितों को लेकर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श करना रहा। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से नंदवंशी चेतना मंच के युवा प्रदेश सचिव राज किशोर नंदवंशी उर्फ गुड्डू ठाकुर को
संगठन में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही विजय नंदवंशी को भी संगठनात्मक पद प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपस्थित सदस्यों ने इन निर्णयों को समाज की जिला इकाई को सशक्त और संगठित
करने की दिशा में एक ठोस कदम बताया। इस अवसर पर अपने संबोधन में राज किशोर नंदवंशी उर्फ गुड्डू ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पंचायत स्तर से संघर्ष की शुरुआत की और निरंतर समाज सेवा करते हुए आज प्रदेश स्तर तक की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नंदवंशी
समाज को आज भी उसकी जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक भागीदारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक समाज का समुचित विकास और न्यायसंगत हिस्सेदारी सुनिश्चित नहीं हो जाती, तब तक संगठन का संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में
प्रदेश संगठन प्रभारी राजू ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, युवाओं को जोड़ने और समाज के अधिकारों के लिए एकजुट होकर कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नंदवंशी चेतना मंच का उद्देश्य केवल संगठन विस्तार नहीं,
बल्कि समाज में जागरूकता, शिक्षा और अधिकारों की लड़ाई को मजबूती देना है। बैठक में सुनील ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, बरहट उपप्रमुख विजय ठाकुर, प्रहलाद ठाकुर, पवन ठाकुर, संजीत ठाकुर सहित दर्जनों समाजसेवी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जहां सभी ने संगठन को और अधिक सक्रिय व प्रभावी बनाने का संकल्प लिया।




