मननपुर बाजार में अतिक्रमण हटाने की तैयारी, एसडीओ प्रभाकर कुमार ने कार्रवाई के दिए संकेत।
लखीसराय

चानन (लखीसराय)- मननपुर बाजार में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान और दुकान बनाकर कब्जा जमाए बैठे लोगों को अब जल्द ही अपना निर्माण हटाना पड़ेगा। गुरुवार की दोपहर चानन प्रखंड कार्यालय में आयोजित एक अहम बैठक में अतिक्रमण की समस्या को
लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने मननपुर सहित चानन प्रखंड के विभिन्न बाजार क्षेत्रों में बढ़ते अतिक्रमण पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बाजारों में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के कारण आम लोगों को आने-जाने
में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। एसडीओ प्रभाकर कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “चानन के बाजारों में अतिक्रमण की स्थिति गंभीर है। इससे न केवल आमजन को असुविधा हो रही है, बल्कि विकास कार्यों में
भी बाधा उत्पन्न हो रही है। बहुत जल्द अतिक्रमण हटाने के लिए कठोर कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है और संबंधित अधिकारियों की इस पर कड़ी नजर बनी हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि
क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए अतिक्रमण हटाना बेहद आवश्यक है। प्रशासन की इस सख्ती के बाद मननपुर बाजार में अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम नागरिकों में उम्मीद जगी है कि
अतिक्रमण हटने से बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू होगी और लोगों को राहत मिलेगी। बैठक के बाद यह साफ संकेत मिल गया है कि प्रशासन जल्द ही मननपुर बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर सकता है।




