
मननपुर (लखीसराय) – मननपुर अप रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार 09 दिसंबर की अहले सुबह एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने की खबर से लोगो में पहचान को
लेकर भीड़ लग गई। सूत्रों के अनुसार सुबह लगभग 5 बजे लोगों ने रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति को मृत अवस्था में देखा, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके
पर इकट्ठा हो गए। सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक अनुमान है कि यह हादसा झाझा–दानापुर फास्ट पैसेंजर ट्रेन से रेलवे लाइन पार करते समय हुआ। मृतक की पहचान अब तक
स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मृत व्यक्ति की उम्र लगभग 55–56 वर्ष प्रतीत होती है। वह उजले रंग का कुर्ता, नीले रंग की जांघिया पहने हुए था तथा चेहरे को एक चादर से ढका पाया गया।
घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस एवं रेलवे विभाग को दे दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने
की प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान या घटना के विस्तृत कारणों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
व्यक्ति की पहचान मृतक हलधर रजक पिता रूपलाल रजक, पोस्ट काली डुमरिया,थाना तालझारी दुमका के रूप में हुआ है। व्यक्ति के पास से एक आधार कार्ड की फोटो कापी पाई गई है जिसपर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ है।





